Union Minister for Parliamentary Affairs Ananth Kumar today said it seems Sonia Gandhi and Rahul Gandhi don't believe in democracy. “They speak outside on democracy but don't practice it in Parliament. Congress doesn't have democracy in their genes,” he further added. Kumar also requested Congress and other parties to let the House function.
संसद में गतिरोध जारी है... बजट सत्र के दूसरे हिस्से में सदन अभी तक एक भी दिन काम नहीं कर पाया है... संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार ने सदन की कार्यवाही ना चलने को लेकर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है.... भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद उन्होंने कहा- ऐसा लगता है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी गणतंत्र में विश्वास नहीं रखते हैं... वह बाहर गणतंत्र की बात करते हैं लेकिन सदन के अंदर उसका पालन नहीं करते हैं... कांग्रेस की आत्मा में ही गणतंत्र नहीं है...